उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में इन दिनों एक अजीब समस्या सामने आ रही है। यहां के पुजारी रील बाजों से परेशान हैं, जो मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
हाल ही में, एक युवती ने महाकाल मंदिर में एक फिल्मी गाने पर रील बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड की। इस वीडियो में युवती शिवजी की प्रतिमा की ओर इशारा करते हुए वीडियो बना रही है। इस वीडियो के बाद पुजारियों में काफी नाराजगी है।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मोबाइल प्रतिबंध के बाद प्रवेश द्वार पर मोबाइल रखने की सुविधा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद कई भक्त मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब और सख्ती से चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
महाकाल लोक में युवक-युवती का हाथ में हाथ डालकर मस्ती करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुजारियों ने कहा कि महाकाल लोक को लोगों ने पर्यटक स्थल समझ लिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को गहन जांच करनी चाहिए और ऐसे वीडियो बनाने वालों पर निगरानी करनी https://www.facebook.com/61571970336811/videos/9186781994721335/चाहिए।