एमपी का यह मामला वास्तव में अजीब और गजब है! सागर में एक व्यक्ति ने सरकारी रोड पर ही घर बना लिया, और नगर निगम प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह मामला तब सामने आया जब वार्ड के लोगों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर विरोध किया।
इसके बाद निगम प्रशासन ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवाया और एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। दरअसल, सागर के गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के लोगों ने ज्ञापन सौंपा था, जिसमें बताया गया था कि प्रमोद चौकसे ने सशकीय रोड पर अवैध निर्माण कर लिया है, जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है और वार्ड वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।