देवास: देवास में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर लाश फ्रिज में बंद कर दी। यह घटना लगभग 6 महीने पहले की है, और लाश शुक्रवार को बरामद हुई। आरोपी संजय पाटीदार ने कबूल किया है कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी लिव-इन पार्टनर प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और आगे की जांच की जा रही है।एसपी ने बताया कि फ्रिज को कपड़े से बंद किया गया था और कमरे का लॉक लगाकर ये लोग वहां से रवाना हो गए. गिरफ्तार आरोपी संजय का दोस्त विनोद दवे जो इस घटना में शामिल था, वो वर्तमान में एक अन्य अपराध के चलते राजस्थान जेल में बंद है. इस संबंध में हम राजस्थान पुलिस को अवगत करवा रहे हैं. मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल की ओर से किया जा रहा है. आरोपी संजय को कोर्ट में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करेंगे.
दिल्ली जैसी घटना MP में, फ्रिज में मिली एक और प्रेमिका की लाश
