बम की सूचना से मचा हड़कंप, साढ़े 4 घंटे बाद अफवाह निकली, ट्रेन रवाना

सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। करीब साढ़े चार घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने के बाद यात्रियों को दोबारा कामायनी एक्सप्रेस में बैठाया गया, और ट्रेन को 3:55 बजे आगे के लिए रवाना कर दिया गया। यानी बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई।

 

बनारस से चलकर खुरई पहुंची कामायनी एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर रुकने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही कंट्रोल रूम से रेलवे को सूचना मिली कि इस ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाना है। इसके बाद सुबह 11:30 बजे ट्रेन को प्लेटफार्म से कुछ मीटर की दूरी पर रोक दिया गया।

जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस, रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा। सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेड्स लगाकर यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद सागर से बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को बुलाया गया, जिसने ट्रेन के एसी कोच से सर्चिंग शुरू की।

पूरी ट्रेन की बारीकी से तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। चार घंटे तक चली जांच के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। यात्रियों को दोबारा कामायनी एक्सप्रेस में बैठाया गया और ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

बता दें कि बम की सूचना मिलते ही पूरी ट्रेन खाली करवा दी गई थी। स्टेशन पर भी सन्नाटा पसर गया था। यात्रियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेलिंग तोड़कर निकाला गया। इस दौरान प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा।

प्रभारी स्टेशन प्रबंधक बीना डी.के. जैन ने जानकारी दी कि सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई। सर्चिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

बाइट (1):
डी.के. जैन, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक, बीना
“सेफ सर्टिफिकेट मिलने के बाद यात्रियों को दोबारा ट्रेन में सवार कराया गया और ट्रेन को आगे रवाना किया गया। पूरी सर्चिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है

रेलवे और प्रशासन की तत्परता से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन बम की अफवाह से यात्रियों में दहशत फैल गई। प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि झूठी सूचना किसने और क्यों दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *