सागर: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर कई पंचायत सचिवों और अधिकारियों पर जुमाना लगाया गया है। इनमें नायब तहसीलदार सुनील कुमार वाल्मीकि, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बरोदियाकलां तहसील मालथौन श्री प्रभुशंकर खरे और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिव शामिल हैं।
इन सचिवों में जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत कलराहो सचिव जमना दुबे, ग्राम पंचायत बहरोल सचिव मिलन सिंह चढ़ार, ग्राम पंचायत कुल्ल सचिव हरीशरण दुबे और कई अन्य शामिल हैं। इन सभी पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के उल्लंघन के लिए जुमाना लगाया गया है और उन्हें तीन दिन के अंदर जुमाना राशि जमा करने का आदेश दिया गया है।


