विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक टीचर द्वारा स्कूली बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी टीचर सत्यम रघुवंशी ने कथित तौर पर दो दर्जन से ज्यादा बच्चों के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, जिनमें से अब तक 5 बच्चों के साथ यौन शोषण की बात सामने आ चुकी है।
पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस केस में 3 एफआईआर दर्ज की हैं। आरोपी टीचर को साइकोलॉजिकल टेस्ट कराने की भी तैयारी की जा रही है।
यह मामला विदिशा के सिरोंज तहसील का है, जहां आरोपी टीचर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था और घर पर भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। पीड़ित बच्चों के परिजनों का कहना है कि आरोपी टीचर घर में ही बच्चों को रोककर अप्राकृतिक कृत्य करता था।