शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मामा ने अपने सगे भांजे की तीर मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। यह घटना जिले के सीधी थाना क्षेत्र के रिमार ग्राम की है, जहां बिहारी बैगा नाम के व्यक्ति ने अपने भांजे से शराब के नशे में हुए विवाद के बाद तीर मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।


