बीना। जनपद अध्यक्ष उषा राय और उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ठाकुर की लगातार उपेक्षा किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने इस संबंध में एसडीएम विजय कुमार डेहरिया को शिकायत पत्र सौंपते हुए नाराजगी जताई है।
जनपद अध्यक्ष उषा राय ने बताया कि हाल ही में जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक तहसील कार्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें उन्हें और उपाध्यक्ष को नहीं बुलाया गया। जबकि सभी कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हैं, ऐसे में उनकी राय ली जानी जरूरी थी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्ड में भी जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की फोटो नहीं लगाई गई है, जबकि यह कार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए जा रहे हैं।
जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कई बार विकास कार्यों की बैठक व अन्य सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है, जो गलत है।
उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए उचित कार्रवाई की मांग की है।