Sagar:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले की चार औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली भूमि पूजन किया है। इस अवसर पर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि सागर अब इंडस्ट्री हब बनने की ओर अग्रसर है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना से युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
सागर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास कुमार शाहवाल, और अन्य अधिकारी मौजूद थे। सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि गत वर्ष अगस्त माह में सागर में हुई रीजिनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव से 23 हज़ार करोड़ रुपए से भी अधिक निवेश के साथ सागर को इंडस्ट्री हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।