सागर कूडो मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी में हुआ कार्यक्रम, बुलगारिया में किया भारत का प्रतिनिधित्व
अंकुर कॉलोनी स्थित सागर कूडो मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटे खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में यूरोप के बुलगारिया देश में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।
कार्यक्रम में समाजसेवी गुलझारीलाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं कूडो एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव डॉ. मोहम्मद ऐजाज़ खान, डॉ. हरिसिंह गौर मंडल के अध्यक्ष नीरज यादव, हिमांक कंसल्टेंसी के संचालक राजीव कोष्टि, और जागरण ग्रुप से प्रमोद दुबे विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में सागर के तीन खिलाड़ियों – मोहम्मद सोहिल खान, आर्यन सिंह और उत्कर्ष पटेल का सम्मान किया गया। इन तीनों खिलाड़ियों ने बुलगारिया में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए सागर का नाम गौरवान्वित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि गुलझारीलाल जैन ने कहा कि, “इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और अन्य युवाओं को भी खेलों की ओर प्रोत्साहन मिलता है।”
खिलाड़ी मोहम्मद सोहिल खान ने खेल में कैरियर की संभावनाओं पर बात करते हुए बताया कि खेल के माध्यम से केंद्र सरकार की नौकरी तक प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी कैटेगरी में भारत के लिए रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता है, जो सागर के लिए गर्व की बात है।
कोच शुभम राठौर ने बताया कि सोहिल के साथ-साथ आर्मी स्कूल के छात्र आर्यन सिंह और दीपक मेमोरियल स्कूल के छात्र उत्कर्ष पटेल ने भी अपनी-अपनी कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हार मानने वालों में नहीं हैं।


