200 लोगों की जांच, जरूरतमंदों को बांटे गए चश्मे
सागर। समाजसेवा का एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुए पूज्य स्व. श्री नाथूराम सोनी एवं माता श्रीमती तारा देवी सोनी की पुण्य स्मृति में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज धर्मशाला, रामप्याऊ की गली में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शैलेंद्र जैन ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज को सेवा की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।
शिविर में लगभग 200 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई तथा जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन सोनी, हरिशंकर सोनी, गोपालदास सोनी, मंत्री मनीष सोनी, प्रदीप सोनी, गजेंद सोनी, विक्रम सोनी और माधव प्रसाद सोनी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे


