रवीन्द्र भवन में आयोजित भारतीय भाषा अनुष्ठान कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. डॉ. सरोज गुप्ता की पुस्तक “लोक में वेदान्त” का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, भोपाल विधायक श्री भगवानदास मनमानी, अपर मुख्य सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला सहित अनेक गणमान्य विद्वानों की उपस्थिति रही।
15 सितंबर को “राष्ट्र की प्राणधारा लोकभाषाएं” सत्र में प्रो. सरोज गुप्ता ने “हिंदी खड़ी बोली में बुंदेली का अवदान” विषय पर व्याख्यान दिया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. संतोष चौबे ने की।
उद्घाटन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता पद्मश्री विष्णु पंड्या ने की।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश-विदेश से आए साहित्यकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति विजय मनोहर तिवारी, पं. प्रभुदयाल मिश्र, संस्कृति सचिव डॉ. श्रीराम तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजय दत्त श्रीधर, डॉ. कुमकुम गुप्ता सहित देशभर के विद्वानों ने भाग लिया।


