Sagar: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर सागर की बधाई नृत्य की प्रस्तुति होगी। इस प्रस्तुति के लिए 40 लोक कलाकार, जिनमें 20 युवक और 20 युवतियां शामिल हैं, 27 दिसंबर से दिल्ली में रिहर्सल कर रहे हैं।
यह प्रस्तुति भारत सरकार के लोक संस्कृति मंत्रालय के अन्तर्गत “जयती जय मम भारतम्” कार्यक्रम का हिस्सा है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से 5000 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।
सागर के कलाकार बधाई लोक नृत्य को प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं। इस दल में कटरा, मकरोनिया, लक्ष्मीपुरा, बड़ा बाजार आदि के कलाकार शामिल हैं।