Sagar: जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका मकरोनिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों की सुविधा एवं आवागमन को सुलभ एवं सुगम बनाना है।
आज मकरोनिया क्षेत्र में तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसमें दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के सामने अतिक्रमण कर बनाई गई सीढ़ियां, चबूतरे आदि को जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़े जाकर शेष सामग्री को जप्त किया गया।
इसके अलावा, निकाय के अतिक्रमण अमले द्वारा अवैध निर्माण एवं चबूतरे को तोड़कर यातायात हेतु सड़क पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जाकर यातायात संचालित किया गया। बंडा मुख्य मार्ग पर संचालित अवैध मांस विक्रय पर भी कार्यवाही की गई।