बंडा के गल्ला मंडी प्रांगण में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ और पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव के शुभारंभ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 5 हजार से अधिक भक्तों ने भाग लिया। यात्रा में भजन मंडलियों के सुरों और अखाड़ों के हैरतअंगेज करतबों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री रुद्र महायज्ञ, श्री शिव महापुराण कथा और कन्या विवाह महोत्सव का यह आयोजन ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पं. श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज की कृपा से श्री राम दरबार मंदिर के महंत पूज्य केशव गिरी महाराज के पावन सानिध्य में किया जा रहा है।
बाइट: पूज्य केशव गिरी महाराज
“यह आयोजन विश्व एवं राष्ट्र कल्याण के भाव से किया जा रहा है। इसमें सभी श्रद्धालु भावपूर्वक शामिल हों और श्रद्धा के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण करें। इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होंगी, दशा और दिशा बदल जाएगी।”
कलश यात्रा दोपहर 2 बजे खजाने वाले हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसमें बंडा क्षेत्र के 5 से अधिक गांवों की प्रभात फेरियां गाजे-बाजे के साथ शामिल हुईं। शाहगढ़ के अमरमऊ और आसपास के क्षेत्रों के 4 से अधिक प्रसिद्ध अखाड़ों ने अपने करतब दिखाए, जिन्हें देखकर श्रद्धालु अचंभित रह गए।
आयोजक मंडल सदस्य
“इस आयोजन में आने वाले सभी भक्तों को नि:शुल्क पूजन सामग्री, हवन सामग्री और अभिषेक सामग्री प्रदान की जाएगी।”
9 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारंभ होगा। 10:00 बजे से सामूहिक हवन, 11:00 बजे से श्री शिव महापुराण कथा, और दोपहर 1:00 बजे से श्री महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस दौरान सात माहनदियों के जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक के पश्चात भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन होगा।
13 फरवरी को कन्या विवाह महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें कन्याओं को गृहस्थी की आवश्यक सामग्री जैसे बर्तन, कूलर, पलंग आदि भेंट की जाएगी।
शिव कृपा प्राप्ति का यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अवसर लेकर आया है। अगले कुछ दिनों तक बंडा क्षेत्र में भक्तिरस की धारा प्रवाहित होती रहेगी।