सागर। जबलपुर के टिमरी में बीते दिनों हुई घटना को लेकर शनिवार को ब्राह्मण समाज शहर के खेल परिसर मैदान में विशाल प्रदर्शन करेगा, प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों के साथ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जबलपुर के टिमरी में 4 ब्राह्मण युवकों की सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर निर्मम हत्या कर दी गई। जिन लोगों ने यह अपराध किया वे आदतन अपराधिक तत्व हैं, वे एक ब्राह्मण परिवार की जगह पर जुआ खिलाने का काम कर रहे थे, इस संबंध में पहले भी ब्राह्मण परिवार ने पुलिस को शिकायत कर सुरक्षा की मांग की थी लेकिन पुलिस की लापरवाही से इस घटना को अंजाम दिया गया। ब्राह्मण समाज का कहना है कि शनिवार को विशाल प्रदर्शन कर शासन के सामने अपनी मांगें रखी जाएंगी और अगर आने वाले 3 दिनों में ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो सुनियोजित रणनीति बनाकर ब्राह्मण समाज आगे की कार्यवाही करेगा।