सागर। वृंदावन धाम के ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय संत कथा व्यास पंडित श्री इंद्रेश जी उपाध्याय के श्री मुख से 30 जनवरी से 5 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का पाठ किया जाएगा,सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती अनुश्री जैन द्वारा कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है,कथा दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है,29 जनवरी को भव्य कलश यात्रा का आयोजन श्री देव रामबाग मंदिर बड़ा बाजार से बालाजी मंदिर तक निकलेगी,कथा में बड़ी संख्या में संत जन देश भर से पधारेंगेआयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की इस दौरान उनके साथ निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,डॉ वीरेंद्र पाठक,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,दिनेश भाई मेहता, श्याम नेमा,प्रमोद उपाध्याय,अमित मिश्रा,विनय मिश्रा,रीतेश मिश्रा,अमित बैसाखिया,रामेश्वर नेमा,प्रासुख जैन,श्रीकांत जैन,अंशुल परिहार,पराग बजाज,विशाल खटीक ,मधु गुप्ता, टिंकू राय, राजुल तिवारी,प्रकाश साहू सहित अन्य साथी गण उपस्थित थे।