Sagar: गवर्नमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज में साइबर अपराध और उनकी रोकथाम के लिए किया गया जागरूकता कार्यक्रम

सागर: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “सेफ क्लिक” विशेष सायबर जागरूकता अभियान सागर जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव कुमार उइके तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा के मार्गदर्शन में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज 07 फरवरी 2025 को सागर जिले में कुल 12 कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 1800 लोगों को सायबर अपराधों और उनकी रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान के तहत थाना गोपालगंज क्षेत्र अंतर्गत गवर्नमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सागर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा ने कॉलेज की छात्राओं एवं स्टाफ को इंटरनेट और मोबाइल के सुरक्षित उपयोग, सायबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव एवं ‘डिजिटल अरेस्ट’ की अवधारणा पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप, जिला साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव, थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक नीरज जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

जनजागरूकता के लिए ऑडियो-विजुअल प्रचार

जिले के विभिन्न थानों के माध्यम से सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ऑडियो एवं पोस्टर प्रचार के जरिए साइबर जागरूकता फैलाई जा रही है। लोगों को बताया गया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड की घटना होती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

इस दौरान साइबर अपराधों से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों से संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया।

अभियान जारी रहेगा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

“सेफ क्लिक” अभियान के माध्यम से पुलिस प्रशासन साइबर सुरक्षा को लेकर नागरिकों को सचेत कर रहा है, ताकि वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *