गढ़ाकोटा। सागर-दमोह रोड पर राजस्थानी ढाबा के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरे एक छोटा हाथी वाहन और नालंदा पब्लिक स्कूल की बस के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद राजस्थानी ढाबा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटा हाथी में सवार श्रद्धालुजन मैहर से विदिशा की ओर जा रहे थे, जबकि नालंदा पब्लिक स्कूल की बस दमोह की तरफ जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।