भोपाल: भोपाल में स्पा सेंटर मामले में दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। महिला थाना की कांस्टेबल और क्राइम ब्रांच के आरक्षक को निलंबित किया गया है, क्योंकि वे स्पा सेंटर के सांठगांठ में शामिल थे।
इस मामले में जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, बीते शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की थी, जिसमें 10 स्पा सेंटरों पर छापा मारा गया था। इनमें से 4 स्पा सेंटरों पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
इस दौरान 68 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से अधिकतर सीहोर, रायसेन, बैतूल समेत छोटे शहरों की बताई जा रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और कई अहम खुलासे हुए हैं।