ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 19 साल को छात्रा को एक ऑटो वाले से प्यार हो गया था। ऑटो वाले ने छात्रा से शादी करने का वादा किया और उसके साथ कांड कर दिया। जब वह ऑटो वाला फरार हो गया तो छात्रा थाने पहुंची है और पूरी घटना बताई है।
जिले में 19 साल की एक छात्रा को एक ऑटो वाले से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों आपस में छुप-छुप के मिलने लगे। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, लेकिन जब साथ निभाने का समय आया तो ऑटो वाला छात्रा को धोखा देकर फरार हो गया। अब छात्रा ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
दरअसल, पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र के मुरार का है। यहां रहने वाली 19 साल की एक छात्रा एक ऑटो से रोज कोचिंग जाती थी। बताया जा रहा है कि वह ऑटो वाला हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका का रहने वाला है। 2023 में छात्रा की पहचान उस ऑटो चालक सुंदरम बाथम से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत करने लगा। बातचीत करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। छात्रा का कहना है कि उसने रूम पर लेजाकर रेप किया है। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ़ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है