सागर: जिले में बड़े बकायादारों से राजस्व वसूली के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले ही दिन 2 लाख 34 हजार 121 रुपए की वसूली की गई।
सागर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्रीमती सपना तिवारी और नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय की टीम ने सागर अनुविभाग के बड़े बकायादारों से संपर्क कर वसूली अभियान को गति दी।
बड़े बकायादारों से हुई वसूली:
✔ मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री (ग्राम राजोआ) से ₹63,000 की वसूली
✔ आदि एजुकेशनल सोसायटी (पथरिया हाट) से ₹95,759 की वसूली
✔ रविंद्र कुमार – सुरेंद्र कुमार जैन से ₹75,362 की वसूली
एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि यह अभियान कलेक्टर के निर्देशानुसार नियमित रूप से जारी रहेगा। जिले के सभी बड़े और छोटे बकायादारों से संपर्क कर राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाएगी।प्रशासन की सख्ती से अब राजस्व बकाया चुकाने में तेजी आने की उम्मीद है।