सागर: जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे के नेतृत्व में दो फर्जी डॉक्टरों की क्लीनिकों को सील कर दिया गया है।
प्रशासन की टीम ने मालथौन तहसील में “दिव्यरत्न होम्यो क्लीनिक” के संचालक झोलाछाप डॉक्टर मनीष वैद्य की क्लीनिक को बंद करवाने की कार्यवाही की। इस दौरान डॉ. विक्रांत यादव (मेडिकल ऑफिसर, मालथौन), सुभाष श्रीवास्तव (रेडियोग्राफर), पंचम सिंह बंदेला (डीआईओ, मालथौन), अशोक यादव (थाना प्रभारी), अभिषेक (आरक्षक) और स्वदेश (आरक्षक) मौजूद रहे।
इसी तरह, ग्राम विनायका, तहसील बंडा में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। ग्राम बिनेका निवासी ब्रजेश सिंह राजपूत की शिकायत पर 28 जनवरी 2025 को डॉ. उत्तम विश्वास की क्लीनिक को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान डॉ. विश्वास ने लिखित में क्लीनिक बंद करने की जानकारी भी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने बताया कि जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित निजी क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही निजी क्लीनिकों को तुरंत बंद करवाएं।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा की जा रही लापरवाही से लोगों की जान को खतरा न हो। प्रशासन की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।