शादी का झांसा देकर शोषण, फिर जातिसूचक टिप्पणी कर रिश्ता तोड़ा – BJP महिला मोर्चा नेत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

इंदौर: बुरहानपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वतन रायकवार ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और लाखों रुपये ऐंठ लिए। लेकिन जब शादी की बात आई, तो उसकी मां ने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए रिश्ता तोड़ दिया।

पीड़िता का आरोप है कि BJP महिला मोर्चा नेत्री किरण रायकवार ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर इस मामले को दबाने की कोशिश की। पहले शादी के लिए हामी भरने के बाद, दहेज की मांग रखी गई और फिर कुंडली दोष का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया गया।

इतना ही नहीं, पीड़िता ने दावा किया कि वतन रायकवार ने नशे की हालत में उसके साथ मारपीट की और उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की ताकि मामला दर्ज न हो सके।

अब इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करेगी और क्या आरोपी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, यह देखना होगा। फिलहाल, पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *