सागर : भारतीय जनता पार्टी के गौर मंडल अध्यक्ष नीरज यादव ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर मोहम्मद अंजार सौदागर जी को जिला काजी बनाए जाने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नीरज यादव ने कहा कि मोहम्मद अंजार सौदागर जी के जिला काजी बनने से समाज में सौहार्द और न्याय व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखेंगे और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और समाजसेवी भी मौजूद रहे, जिन्होंने मोहम्मद अंजार सौदागर जी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।