धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 09,10 व 11 मई को होगा,हिंदुस्तान की मशहूर कब्बाल पार्टीयो के बीच होगा मुकाबला।

रईस अनीस साबरी कब्बाल पार्टी और हिंदुस्तान की मशहूर कब्बाल पार्टीयो के बीच होगा मुकाबला।

दरगाह शरीफ धामोनी की प्रबन्ध कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय।

सर्वधर्म,कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अ.धामोनी वाले बाबा के दिनाँक 09 से 11 मई 2025 तक सम्पन्न होने वालें तीन दिवसीय सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी की बैठक दरगाह शरीफ धामोनी प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बाबा का सालाना उर्स क्षेत्रीय विधायक बण्डा एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा तथा बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरुआत 09 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी साथ ही 10 मई दिन शनिवार को कब्बाली प्रोग्राम के उद्घाटन उपरान्त हिंदुस्तान के मशहूर कब्बाल नईम साबरी कब्बाल पार्टी बदायूं शरीफ उत्तर प्रदेश और नुसरत खानम कब्बाला पार्टी मुम्बई तथा 11 मई रविवार को रईस अनीश साबरी कब्बाल पार्टी मुम्बई और मीना नाज कब्बाला पार्टी बिजनौर उत्तर प्रदेश के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। दरगाह प्रबन्ध कमेटी की बैठक में तीन दिवसीय सालाना उर्स की विभिन्न तैयारियों तथा उर्स कमेटी के गठन सहित विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त प्रभारियों को जवाबदारी सौंपी गईं। बैठक में काजी खान बहादुर,शाहिद अली,अशरफ खान,मुह.जकि,अजीम अंसारी,रहीश मकरानी,शानू खान,शेख असलम,मुहम्मद आसिफ,अंशुल महाराज सहित दरगाह प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य गण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *