सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र में मोराजी जैन मंदिर के सामने बने एक निजी मकान की निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई। यह दीवार मकान के ठीक बाजू में बने सन प्री प्ले स्कूल के प्ले ज़ोन पर गिरी। घटना के तुरंत बाद सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार कश्यप समेत प्रशासनिक और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और दीवार को पूरी तरह से जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोराजी जैन मंदिर के सामने बने एक निजी मकान की निर्माणाधीन दीवार आज सुबह अचानक गिर गई। दीवार गिरते ही क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार कश्यप और सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग मौके पर पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक और नगर निगम का अमला भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने मौके पर बुलडोजर मंगाकर दीवार को पूरी तरह से जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे आगे कोई दुर्घटना न हो।
बता दें कि यह दीवार जिस स्थान पर गिरी, वह सन प्री प्ले स्कूल का प्ले ज़ोन था, जहां छोटे बच्चे खेलते हैं। हालांकि, घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना प्रशासन और आम लोगों के लिए एक सबक है कि निर्माण कार्य में सावधानी बरती जाए। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।