सागर में डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर ठगी का खेल जारी, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रही शिकायतें

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में फर्जीवाड़े का मामला, युवाओं को नौकरी का झांसा देकर हो रही ठगी

सागर में एक बार फिर फर्जी कंपनी द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। गोपालगंज थाना क्षेत्र में संचालित वी विलियर्स नाम की कंपनी बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर पैसे ऐंठ रही है। ताजा मामला दशरथ पटेल और अमर पटेल का है, जिन्होंने थाने पहुंचकर कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दशरथ पटेल और अमर पटेल से कंपनी ने नौकरी दिलाने के नाम पर 11 से 15 हजार रुपये तक वसूले, लेकिन जब नौकरी देने की बात आई तो कंपनी के कर्मचारियों ने अन्य पांच लोगों को जोड़ने और उनसे भी पैसे जमा करवाने की शर्त रख दी। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने यह राशि कंपनी की कर्मचारी अर्चना को दी थी।

बाइट (शिकायतकर्ता):
“हमें नौकरी का वादा करके पैसे लिए गए, लेकिन जब हमने नौकरी की बात की तो हमसे और लोगों को जोड़ने को कहा गया। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम कलेक्टर कार्यालय तक जाएंगे।”

यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इसी कंपनी पर ठगी के आरोप लगे थे। बीते दिन रोहित पटेल नाम के युवक ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

शहर में लगातार बढ़ते इस तरह के मामलों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित युवाओं का कहना है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में संज्ञान लेता है, या फिर बेरोजगार युवाओं के साथ इसी तरह ठगी होती रहेगी? आप बने रहें हमारे साथ, हम आपको इस खबर से जुड़ी हर अपडेट देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *