सागर: पथरिया जाट में बिना शासकीय परमिशन के लगभग डेढ़ साल से एक नशामुक्ति केंद्र संचालित हो रहा है। इस केंद्र के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है, फिर भी यहां लोगों को मूर्ख बनाकर पैसे बनाने का काम किया जा रहा है।
केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सभी प्रकार के रजिस्ट्रेशन अंदर प्रोसेस हैं, लेकिन जेडी धनसिंह यादव के सहयोग के साथ यह केंद्र लगातार बिना किसी परेशानी के संचालित हो रहा है। इसका स्पष्ट मतलब है कि सरकारी विभाग के कुछ नुमाइंदे चंद पैसों के लालच में आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं।
केंद्र में भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए महज 4 लोग ही केंद्र में हैं, जिनमें से केवल 2 ही यहां उपलब्ध रहते हैं। मरीजों को दी जाने वाली दवाई या योगाभ्यास के बारे में पूछने पर भी संचालकों ने चुप्पी साध ली। इसका सीधा मतलब ये है कि बिना किसी सुविधा के केवल पैसे बनाने के इरादे से लोगों की जान को यहां जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है।
सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा है कि उन्हें इस केंद्र के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, मीडिया के जरिए जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पड़ताल शुरू की है, जांच के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।