सागर। वसंत पंचमी के अवसर पर श्री वैदिक लोक संस्कृति कला संस्थान, पुख्याऊ टौरी काली तिगड्डा, सागर में विगत 14 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत माँ सरस्वती व वाद्य यंत्रों का विधिवत पूजन किया गया। यह आयोजन संस्था की सचिव श्रीमती हर्षा चौरसिया एवं समस्त स्थानीय कलाकारों द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री रीतेश चौरसिया को 26 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में “लोकनृत्य बधाई” के प्रशिक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री राजेश चौरसिया द्वारा उन्हें श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित कलाकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें डा. ओमप्रकाश चौबे, डा. अतुल श्रीवास्तव, मनीष बोहरे, रमेश चौरसिया, मनोज विश्वकर्मा, प्रहलाद कुर्मी, रवि चंदेल, उमेश नामदेव, कपिल चौरसिया, हरीश लम्बरदार, रितेश माइकल, मिक्की रैकवार, चंद्रहास श्रीवास्तव, वीर रैकवार, आलोक दीक्षित, गौरीशंकर रैकवार, शुभम रैकवार सहित अनेक कलाकार मौजूद रहे।
इस आयोजन ने कला और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया तथा स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहि
त किया।