सागर: मालथौन विकासखंड के ग्राम रोड़ा में आयोजित रात्रि जनचौपाल में फौती, नामांतरण और सीमांकन में देरी की शिकायतों पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कड़ा रुख अपनाया है। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद कलेक्टर ने नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकने और पटवारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
जनचौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि फौती, नामांतरण और सीमांकन संबंधी कार्यों में अनावश्यक देरी की जा रही है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताते हुए तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने नायब तहसीलदार श्री कमलेश सतनामी की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारी श्री योगेन्द्र कुशवाहा को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।