सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर आज दूसरे दिन भी शहर में यात्री बसों की सघन जांच अभियान चलाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने अधिकारियों के साथ बसों की जांच की, जिसमें बसों के फिटनेस, ड्राइवर के लाइसेंस, फायर सेफ्टी उपकरण और अन्य सुविधाओं की पड़ताल की गई।
जांच के दौरान कुल 15 बसों की जांच की गई, जिसमें नियमों के उल्लंघन पर ₹87,000 से अधिक का जुर्माना वसूला गया। वहीं, बस चालक सुरेश कुमार जोगी को नशे की हालत में बस चलाते हुए पकड़ा गया, जिस पर सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा, बस नंबर MP 33 P 0509 को जब्त कर लिया गया।
प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से बस ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ कहा कि यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।