Bhopal: कमलनाथ ने नाराजगी की खबर को बताया निराधार, बोले-कांग्रेस की मजबूती के लिए हम सब एक

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी नेताओं से नाराजगी की खबर को निराधार करार दिया है। उन्होने कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए हम सब एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न ही नहीं हैं। दरअसल कमलनाथ ने सोमवार को पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में नाराजगी जताई थी। उन्हें कहा था पार्टी में तवज्जो नहीं मिती है। इस पर पूर्व सीएम दिग्विज सिंह ने भी सहमती जताई थी। मामला मीडिया में आने के बाद बुधवार को कमलनाथ ने सफाई दी है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।

कमलनाथ ने कहा था कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलनाथ की इस बात का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने भी समर्थन किया था। दरअसल महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम को मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कमेटी के तमाम सदस्य जुडे़ थे। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अपनी भढ़ास निकाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *